12 May 2025, Mon 10:29:47 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में एक साथ छापेमारी, राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर रेड

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 जनवरी 2025

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापेमारी की। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में यह कार्रवाई की गई। राइस मिलर समेत अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं।

सूत्रों के मुताबिक, 100 से अधिक आयकर अधिकारियों की टीमों ने रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट सहित कई इलाकों में कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर दबिश दी। हालांकि, अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

 

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है। रेड के दौरान कई दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई जानकारी साझा करने से इनकार किया है।

Share
पढ़ें   समीक्षा : लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक एवं गुणवत्ता परीक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू, ताम्रध्वज साहू का निर्देश - 'लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed