CG की जरूरी खबर : प्रदेश में होम आइसोलेशन की बदली गाइडलाइन, अब 14 दिन की बजाय 7 दिन में ही जा सकते है घर से बाहर, अगर….

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना काफी तेज गति से फैल रहा है । कल 10 जनवरी को भी प्रदेश में 4120 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 4 लोगों की जान भी कोविड के चलते गई । इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद छत्तीसगढ़ में होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदल गई है। नए नियमों के मुताबिक हल्के लक्षण और बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को अब 14 दिन की जगह 7 दिन में ही होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा सकता है। इन मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले किसी कोविड जांच की आवश्यकता भी नहीं होगी। अब तक होम आइसोलेशन की अवधि 14 दिन निर्धारित थी।

 

 

 

 

स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को होम आइसोलेशन के नए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सात दिन का होम आइसोलेशन ही काफी है। आइसोलेशन के आखिरी तीन दिनों यानी 5वें, 6वें और 7वें दिन मरीज को बुखार न आए तो डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

नए दिशा – निर्देशों के मुताबिक..

बिना लक्षण वाले मरीज

जिनको बुखार और खांसी नहीं है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी 93 से अधिक है।

कमजोर लक्षण वाले मरीज

जिन्हें जुकाम, गले में खराश और बुखार तो है, लेकिन ऑक्सीजन लेवल 93 से कम नहीं हुआ है।

Share
पढ़ें   ठगी के आरोपी शिक्षक पर जल्द होगी निलंबन की कार्यवाही : नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले शिक्षक दिलहरण देवांगन स्कूल से है लगातार अनुपस्थित, जिला शिक्षा अधिकारी बोले : "तनख्वाह भी कटेगी...निलंबन की भी होगी कार्यवाही.."