प्रमोद मिश्रा
कटगी/रायपुर, 11 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कटगी के वार्ड क्रमांक 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । कंटेनमेंट जोन को लेकर अतिरिक्त जिलाधीश ने आदेश जारी कर कहा है कि कटगी के वार्ड 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । आपको बताते चलें कि 1 दिन पहले ही ग्राम पंचायत कटगी के वार्ड क्रमांक 20 में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, इसके बाद कंटेनमेंट जोन को लेकर अतिरिक्त जिलाधिकारी ने ने आदेश जारी कर कहा है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही इस वार्ड में मौजूद सभी व्यवसायिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है । ग्राम पंचायत कटगी की सरपंच सुनीता विमल देवांगन ने लोगों से अपील की है कि सभी अपना ध्यान रखें और कोरोना के गाइडलाइन का पालन अवश्य करें ।
कंटेनमेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ प्रवीण भारती को नियुक्त किया गया है ।
देखें आदेश