8 May 2025, Thu 12:41:40 PM
Breaking

PRSU COVID ENTRY : पं. रविविवि में हुई कोरोना की ENTRY…विश्वविद्यालय के चार लोग पाए गए संक्रमित

फ़ाइल फ़ोटो

गोपी कृष्ण साहू

रायपुर 13 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक शिक्षक, छात्र, विधायक, डॉक्टर, इत्यादि कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में भी कोरोना की एंट्री हो गई है।

 

विश्वविद्यालय के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से दो विद्यार्थी, एक प्रोफ़ेसर और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चार लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

बता दें कि विश्वविद्यालय की सभी प्रक्रियाएं ऑफ़लाइन मोड़ में संचालित की जा रही हैं। रजिस्ट्रार ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।
अधिकारी-कर्मचारियों का दोनों डोज लग चुके हैं। वहीं, पचास प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को दोनों डोज लग गए हैं। वहीं, शत-प्रतिशत छात्रों को पहला डोज लग चुका है।

Share
पढ़ें   आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस पर व्याख्यान एवं विप्र विधायक सम्मान

 

 

 

 

 

You Missed