PRSU COVID ENTRY : पं. रविविवि में हुई कोरोना की ENTRY…विश्वविद्यालय के चार लोग पाए गए संक्रमित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष
फ़ाइल फ़ोटो

गोपी कृष्ण साहू

रायपुर 13 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक शिक्षक, छात्र, विधायक, डॉक्टर, इत्यादि कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में भी कोरोना की एंट्री हो गई है।

 

 

 

विश्वविद्यालय के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से दो विद्यार्थी, एक प्रोफ़ेसर और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चार लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

बता दें कि विश्वविद्यालय की सभी प्रक्रियाएं ऑफ़लाइन मोड़ में संचालित की जा रही हैं। रजिस्ट्रार ने दावा किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।
अधिकारी-कर्मचारियों का दोनों डोज लग चुके हैं। वहीं, पचास प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को दोनों डोज लग गए हैं। वहीं, शत-प्रतिशत छात्रों को पहला डोज लग चुका है।

Share
पढ़ें   लोक निर्माण विभाग में 51 अधिकारियों की पदोन्नति : तीन कार्यपालन अभियंता बने अधीक्षण अभियंता, 48 सहायक अभियंता कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत, राज्य शासन ने जारी किए आदेश