CG में ठंड, बारिश और परेशानी : आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बरसेंगे बादल, कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2022

प्रदेश में बारिश,ठंड और मौसम की खराबी से लोग काफी परेशान है । प्रदेश में आज भी बारिश के साथ ठंड रहने की संभावना है । प्रदेश में बारिश और ठंड से जनजीवन को प्रभावित किया है। आज भी प्रदेशवासियों को बारिश से राहत मिलने की संभावना कम है। आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं दिनभर बादल छाए रहेंगे।

 

 

 

IAS ट्रांसफर ब्रेकिंग : IAS अफसरों का बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, बलौदाबाजार जिले के साथ महासमुंद में भी नए कलेक्टर, देखें आदेश

IAS ट्रांसफर ब्रेकिंग : IAS अफसरों का बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, बलौदाबाजार जिले के साथ महासमुंद में भी नए कलेक्टर, देखें आदेश

दूसरी ओर बंगाल खाड़ी से आ रही नमियुक्त हवा से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो बस्तर संभाग, रायपुर संभाग समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं बंगाल खाड़ी से आ रही नमियुक्त हवा के चलते प्रदेश में तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है।

आपको बताते चले कि बारिश के थमने और बादल के खुलते ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते समान्य जनजीवन थम सा गया है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं।

Share
पढ़ें   बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : PM नरेंद्र मोदी देंगे 2023 और 2024 में जीत का मंत्र, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर समेत कई नेता पहुंचे दिल्ली, चुनाव में जीत को लेकर बनेगी रणनीति