भूपेश टांडिया
बिलासपुर / रायपुर 14 जनवरी 2021
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के पास कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती में 7 बदमाशों के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस ये दावा एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। प्रदेशभर में सनसनी फैला देने वाली इस डकैती के आरोपियों को पकड़ने में जुटी बिलासपुर पुलिस ने कल दोपहर ही 9 टीमें बनाकर तलाशी और सुराग खोजने का काम शुरू कर दिया था। इसी कोशिश का नतीजा देर रात निकला।
डकैतों का फर्स्ट सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस द्वारा जारी फुटेज में 3 बाइक में 7 लोग एक के पीछे एक जात दिख रहे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि ये ही लोग कांग्रेस नेता के घर डकैती में शामिल थे। बताया जा रहा है कि डकैती के बाद वे बिलासपुर- जांजगीर मेन रोड की तरफ भागकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर 7 से 8 की संख्या में हथियारबन्द डकैत टाकेश्वर पाटले जिला कांग्रेस सचिव के घर पहुँचे थे। बंदूक के जोर पर घर में मौजूद महिलाओं को डरा-धमकाकर ढाई लाख रुपये नगद के साथ ही सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस की 9 टीमें डकैतों को खोजने में लगी हैं।