विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं : सरकंडा में नाली सफ़ाई की शिकायत पर पहुँचे विधायक शैलेश ने सुनी लोगों की समस्याएं, विधायक शैलेश ने दिए नाली निर्माण और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 16 जनवरी 2022

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने रविवार को वार्ड क्रमांक 66 में लोगों की शिकायत पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानने पहुंचे, इस दौरान लोगों ने उन्हें नाली और पानी निकासी की समस्या के बारे में अवगत कराया। वार्ड की महिलाओं ने विधायक से कहा की उनके घर में गंदा पानी पहुँच जाता है जिसके कारण उनको बहुत दिक़्क़त होती है। विधायक शैलेश ने सभी के घर में जाकर उनकी समस्या देखी और उन्होंने तत्काल नगर निगम जोन क्रमांक 8 के सहायक अभियंता लहरे एवं सब इंजीनियर मीनू भगत को नाली निर्माण एवं चौड़ीकरण का प्रस्ताव मांगा, साथ ही क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान एवं कार्य की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

 

 

 

अटल आवास के युवकों ने भी विधायक से की सफ़ाई की शिकायत

सरकंडा स्तिथ अटल आवास के युवकों की समस्या सुनी, उनकी भी समस्या थी कि उनकी कॉलोनी में पानी और सफ़ाई की समस्या है विधायक शैलेश ने नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया और समस्या का समाधान करने को कहा। अधिकारी सभी तत्काल अटल आवास में जाकर समस्या को देखा।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, वार्ड पार्षद पुष्पा तिवारी, जुगल गोयल, भरत कश्यप, शहजादी कुरैशी, रामा बघेल, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, बंटी गुप्ता, सुबोध केसरी, श्याम लाल चंदानी, अजरा खान, आशा सिंह, सूर्यमणि तिवारी, पिंकू पांडेय, गुड्डा मिश्रा, सुदेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, अमीन मुगल, करम गोरख, शाश्वत तिवारी, आयुष ठाकुर, भरत जुरीयानी, अजय काले, कप्तान खान, श्रीमती अनुराधा, हिमांशु,करम गोरख , आदि उपस्थित थे

Share
पढ़ें   रायपुर के नालंदा परिसर की 16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने की तारीफ : देर रात अचानक पहुंचे नालंदा परिसर, बोले : "ऐसा मॉडल अन्य जगहों में भी लागू होना चाहिए"