प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 जनवरी 2022
प्रदेश की राजधानी रायपुर में आर्मी जवान से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लर लिया है । जराजधानी रायपुर में माता-पिता का ईलाज कराने जा रहे हवलदार, किशोर तिवारी, जो 46 आर्म्ड रेजिमेंट अमृतसर में पोस्टेड हैं, वो बदमाशों द्वारा मारपीट का शिकार हो गए।
हम सब जानते हैं कि भारत माता के वीर सपूत यानी कि सेना के जवान देश की सुरक्षा को लेकर के 24 घंटे तैनात रहते हैं। कुछ दिन बाद गणतंत्र दिवस है। एक बार फिर हम लोग जवानों को लेकर सम्मान की बात करेंगे। लेकिन जब कोई जवान सरेराह बदमाशों के हाथ से मारपीट का शिकार होते हैं, तो हम लोग तमाशा देखते रहते हैं।
दरअसल थल सेना का एक जवान अपने माता पिता को अस्पताल में भर्ती कराने लेकर जा रहे थे। इस दौरान ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक ऑटो चलाया। जवान ने जब ऑटो चालक को समझाया, तो गुस्साए कई लड़कों ने जवान पर हमला कर दिया और जवान के साथ मारपीट किया। इस दौरान मौके पर मौजूद जवान के माता पिता अपने बेटे को छुड़ाने लगे, लेकिन धिक्कार है उन आम लोगों पर जिनके सामने भारत माता का एक जवान मार खाता हुआ नजर आ रहा था और लोग तमाशबीन बने देख रहे थे। यही नहीं मार खाने वाला पीड़ित जवान बूढ़े माता-पिता के साथ थाने में एक अदद एफआईआर के लिए घंटों बैठा रहा, तब एफआईआर दर्ज़ की गई।
आसिफ़ और अब्दुल धरे गये
सैनिक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी आसिफ़ अली, अब्दुल शाहिल और एक अपचारी बालक को गिरफ़्तार किया गया है।
ये घटना रायपुर के पंडरी थाने के मित्तल हॉस्पिटल के पास हुई थी ।