बिलासपुर में ओमिक्रोन के 8 नए केस : रविवार को बिलासपुर में मिले ओमिक्रोन के 8 मरीज, स्वस्थ होने के बाद आई रिपोर्ट, इसलिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर/रायपुर, 24 जनवरी 2022

बिलासपुर में लगातार कोरोना मरीजों के साथ ओमिक्रोन के मरीजों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । रविवार को न्यायधानी में ओमिक्रोन के 08 नए केस सामने आए हैं । ताज्जुब की बात यह है कि इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है । ऐसे में मरीजों के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग न होने की वजह से और भी इसका दायरा बढ़ने की आशंका है ।

 

 

मरीजों का करीब एक माह पहले जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। अब सभी मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। ऐसे में अब आशंका है कि शहर में ओमिक्रॉन का संक्रमण फैल गया है और सैंपलिंग नहीं होने के कारण मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है। इस अव्यवस्था से स्वास्थ्य विभाग की नाकामी सामने आ रही है। बिलासपुर में अब तक 12 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं।

प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को जिनकी रिपोर्ट आई है उनमें गोल बाजार में रहने वाली 17 साल की युवती सहित 49 से 58 साल की 5 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से कोई विदेश नहीं गया था और न ही विदेश से आने वालों के संपर्क में रहे। राहत की बात है कि सभी की तबीयत ठीक है और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। इनका रैंडम सैंपिलिंग लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा गया था।

UAE से आई थी महिला

रविवार को ओमिक्रॉन पॉजिटव आई गोंडपारा की महिला के पति 5 जनवरी को ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले थे। दोनों पति-पत्नी UAE से यात्रा करके शहर लौटे थे। पति के ओमिक्रॉन संक्रमित मिलने पर परिवार के पांच सदस्यों का जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल लिया गया था। करीब 20 दिन बाद उनकी रिपोर्ट आई है।

पढ़ें   चयनित 13 खाद्य निरीक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी

CIMS की डॉक्टर भी मिली ओमिक्रॉन संक्रमित

CIMS की 70 वर्षीय डॉक्टर भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई हैं। डॉक्टर तो विदेश नहीं गईं लेकिन उनका बेटा जर्मनी से लौटा था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 30 दिसंबर को ओमिक्रॉन जांच के लिए सैंपल भेजा गया और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह भी अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुकी हैं। इसी तरह जिन मरीजों को ओमिक्रॉन संक्रमित बताया गया है। सभी कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ्य हैं।

शहर में फैल गया है ओमिक्रॉन का संक्रमण

जिस तरह से ओमिक्रॉन के मरीज मिले है और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई गई है। इनमें दो मरीज विदेश से आए हैं। शेष 10 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। सभी कोरोना संक्रमित मिले थे और उनका रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा गया थाा। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शहर में ओमिक्रॉन का संक्रमण फैल गया है। लेकिन, टेस्टिंग नहीं होने के कारण मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है।

5 जनवरी को मिला था ओमिक्रॉन का पहला केस

बिलासपुर में पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज 5 जनवरी को मिला था। गोल-बाजार गोंड़पारा निवासी अजय कुमार साहू की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी। वे UAE से 4 दिसंबर को लौटे थे। 7 दिन बाद 11 को स्वास्थ्य विभाग ने पति-पत्नी की RT-PCRजांच की। 15 को पॉजिटिव आए। 20 दिसंबर को दोनों का जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल लेकर भुवनेश्वर लैब भेजा था। जिसकी रिपोर्ट 5 जनवरी को आई। इसके बाद 16 जनवरी को बिलासपुर में ओमिक्रॉन के तीन केस फिर मिले। फिर रविवार को 8 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं।

Share