धान खरीदी की समय – सीमा बढ़ने का कांग्रेसियों ने किया स्वागत, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सतीश शर्मा बोले : “कर्ज माफी से लेकर धान खरीदी तक सरकार, किसानों के साथ”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब किसान 7 फरवरी तक अपना धान सोसायटी में बेच सकते है। कल सरकार के निर्णय के बाद आदेश भी जारी हो गया।
इस निर्णय को बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कांग्रेस ने स्वागत किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी सरकार ने किसानों को सुविधा प्रदान करते हुए खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया है। जो किसान अपना धान बेचने में चूक गए थे या किसी कारण वश नही बेच पाए थे उनके लिए ये अच्छा मौका है। सरकार का निर्णय पूरी तरह से स्वागत योग्य है और लोगो को इसका फायदा मिलेगा।
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि 2018 में जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में बनी है तब से हर निर्णय किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही लिए जा रहे है। सरकार के शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर ही सबसे पहला निर्णय राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य में धान सहित विभिन्न फसलो के लिए आर्थिक मदद हो या समर्थन मूल्य पर 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का कीर्तिमान हो । गो धन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदने वाली देश की पहली सरकार है और अभी 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का गोबर खरीदा जा चुका है जिससे किसानों,पशुपालको को आर्थिक मजबूती मिली है।

 

 

 

प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 10 लाख से अधिक लोगो को हर वर्ष 6 हजार देने की बात हो। हरियाली से समृद्धि और खुशहाली की नई राह के तहत किसानों की आय में वृक्षारोपण के माध्यम से आर्थिक सामाजिक सुधार लाने की बात हो सभी निर्णय किसानों के हित को ध्यान में रखकर लिए जा रहे है। छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और एक कृषक मुख्यमंत्री किसानों के दर्द को बेहतर महसूस कर सकता है। अभी जो धान खरीदी के तारीख को 7 फरवरी तक बढ़ाया गया है वो पूरी तरह से किसानों के हित में लिया गया निर्णय है। कोई किसान धान बेचने से छूट गए होंगे वो भी अब 7 तारीख तक धान बेच पाएंगे।

Share
पढ़ें   सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर अजय त्रिपाठी ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, पढ़िये किन मामलों को लेकर दायर की गई है याचिका?