इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में बाघ !: टाइगर रिज़र्व में बाघ होने का मिला संकेत, भेजे गए मल में 37 सैम्पलों में से 25 बाघ के माने गए

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बस्तर, 25 जनवरी 2022

बस्तर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघ को लेकर कई तरह की अफवाहें और वीडियो जरूर वायरल होते रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों के मुकाबले साल 2021 में टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने 37 सैंपल दिसंबर महीने में जांच के लिए भेजे थे। इनमें से 25 सैंपल को बाघ का होना माना जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा है कि भेजे गए सैंपल में कितने बाघ हैं। वन्य पशुओं के मल के यह सैंपल अलग-अलग जगहों से कलेक्ट किए गए हैं। और देहरादून डीएनए परीक्षण के लिए इन नमूनों को भेजा गया है। जिसके बाद वास्तविक रूप से इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हो पाएगी। ट्रैक कैमरे के जरिए इस साल की शुरुआत में एक साथ तीन अलग तरह के बाघों की तस्वीरें इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अफसरों ने सामने रखकर साबित किया था कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघों की मौजूदगी अभी भी है।

 

 

Share
पढ़ें   निःशुल्क आई कैंप से सैकड़ों को मिली राहत : समाजसेवी व भाजपा नेता अमित चिमनानी ने कराया आयोजन, आंखो की फ्री जांच के साथ तुरंत निःशुल्क चश्मा भी वितरित