प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाज़ार, 27 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत पवनी गांव में एक युवक की जान प्यार में चली गई । तीन दिन पहले यह कहा गया कि युवक मार के डर से तालाब में कूद गया लेकिन अब जब तीन दिनों के बाद उसकी लाश तालाब में मिली, तो तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है । दरअसल, उसे 3 दिन पहले उसके प्रेमिका के भाई और चाचा ने मिलकर पीटा था। इसके बाद से वह लापता था। इस मामले में पुलिस और परिजनों ने युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। बिलाईगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ के टिकरीपारा का रहने वाला लोमेश साहू(21) पिता शिव प्रसाद साहू का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग में था। लोमेश युवती से मुलाकात भी करता था। इस बात की जानकारी लड़की के भाई हिमांशू राकेश(20) और चाचा रवि राकेश(33) को लग गई थी। 23 जनवरी को भी लोमेश युवती से मिलने गया था। इसके बाद ही हिमांशू और रवि ने उसे पकड़ लिया था। बताया गया कि दोनों उसे पकड़कर गांव से एक किलोमीटर दूर रैनी तालाब के पास ले गए थे। यहां दोनों ने उसे पीटा था। इसके बाद से ही युवक का कुछ पता नहीं चल रहा था।
गांव के एक शख्स ने बताया…
इधर, जब लोमेश रात तक घर नहीं लौटा तब उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। मगर अगले दिन भी उसका कुछ पता नहीं चला। फिर परिजनों ने 24 जनवरी को सुबह ही उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शरू की थी। इस संबंध में पुलिस ने गांव के लोगों से भी पूछताछ की थी। तब पुलिस को ही गांव के एक शख्स ने बताया था कि उसने हिमांशू, रवि और लोमेश को तालाब के पास देखा था। वो शख्स रात के वक्त तालाब में शौच के लिए गया था। इसी बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।
आरोपियों ने बताई – फ़िल्म दृश्यम जैसी कहानी
आपने दृश्यम फ़िल्म अगर देखी होगी तो यह कहानी भी कुछ वैसे ही हैं । आपको बताते चले कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस को हिमांशू और रवि ने बताया कि हम इस बात से नाराज थे कि लोमेश हमारे घर की लड़की से मिलता था। 23 जनवरी को भी हमने उसे मिलते हुए देखा। जिससे बाद हमने उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया। फिर उसे तालाब के पास लेकर पीटा था। मगर हमारे पीटने के बाद वह तालाब में कूद गया और हम घर आ गए थे।
कुछ समय पहले ही शव फेंकने की आशंका
दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने लोमेश का पता लगाने 24 जनवरी से रेस्क्यू शुरू किया था। इसके बावजूद उसका 2 दिन तक कुछ पता नहीं चला। 27 जनवरी को जब फिर से रेस्क्यू किया गया तब युवक का शव मिला है। युवक के शरीर में काफी चोट के निशान हैं। शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से शव मिला है, उससे देखकर लग रहा है युवक के शव को कुछ समय पहले ही फेंका गया है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल लड़की के चाचा और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।