प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 27 जनवरी 2022
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में श्री सीमेंट कंपनी के ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग में आज एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल, ट्रैफिक टीआई नरेश चौहान व बलौदा बाजार की ट्रैफिक टीम के द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए श्री सीमेंट के ट्रांसपोर्टर्स व ड्राइवर्स के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ट्रांसपोर्टर्स व ड्राइवर को यातायात नियमों से अवगत कराया गया।
श्री सीमेंट से हथबंध तक पड़ने वाले गांव में सतर्कता के साथ धीमी गति से गाड़ी चलाने हेतु हिदायत दी गई। ओवर स्पीडिंग नही करने, शराब सेवन कर गाड़ी ना चलाने, नियमित अंतराल पर आई व हेल्थ चेकअप कराने निर्देश दिए गए। साथ ही हाईवे व सड़क की स्पीड लिमिट के अंदर गाड़ी चलाने, वाहन के कागजात सही हो, बड़ी गाड़ियों के पीछे रेडियम इत्यादि लगे हो, इन सभी बिंदुओं में विस्तार पूर्वक समझाने के बात बताया गया कि इन बिंदुओं का पालन करने पर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यशाला में यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एएसआई नेतराम वर्मा ,एएसआई कुरेशी एवं यातायात बलौदाबाजार की पुलिस टीम उपस्थित थी। श्री सीमेंट प्रबंधन की ओर से विमल कुमार झा, लॉजिस्टिक्स प्रमुख अमित वाजपेई व 200 की संख्या में ट्रांसपोर्टर व ड्राइवर उपस्थित थे।