11 May 2025, Sun 2:08:45 PM
Breaking

रेत पर ‘रार’ : CM की अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के निर्देश के बाद पूर्व CM का बयान, पूर्व CM डॉ रमन सिंह बोले : “सरकार के संरक्षण में रेत उत्खनन हो रहा है”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 जनवरी 2022

सीएम भूपेश बघेल के अवैध रेत उत्खनन वालों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है । कौरव सीएम डॉ रमन सिंह ने सवाल उठाया हैं । मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।

 

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार के संरक्षण में रेत उत्खनन हो रहा है । डॉ रमन सिंह ने रेत उत्खनन में सरकार के लोगों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रेत खनन के लिए नाटक करना बंद करना चाहिए । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश का भी कोई फायदा नहीं हो रहा. पूरे प्रदेश में रेत उत्खनन चल रहा है. प्रदेश के सभी नदी घाट में अवैध उत्खनन चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने अवैध रेत खनन रोक पाने में सरकार को अक्षम ठहराया है. बता दें कि आज ही अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम बघेल ने दो टूक कह दिया है कि अवैध रेत उत्खनन रोकने कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी. सीएम ने सख्त चेतावनी के लहजे में कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी ।

Share
पढ़ें   CG नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना कल: कांग्रेस पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा तंज, बोले- 'कांग्रेसी, कल घोषित होने वाली हार के बहाने ढूंढने में व्यस्त'

 

 

 

 

 

You Missed