ग्राम दुल्लापुर (गंडई ) में मां शांकमभारी जयंती धूमधाम से मनाया गया, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

Latest आस्था छत्तीसगढ़

रिपोर्टर गिरीश शर्मा
खैरागढ़, 29 जनवरी 2022

गंडई:- आज दिनांक 28/01/ 2022 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत दुल्लापुर में मां शाकंभारी जयंती मनाया गया। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर माता रानी की पूजा अर्चना किए एवं मां शाकंभरी माता की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम मरार समाज के इष्ट देवी मां शाकंभारी व राष्ट माता सावित्री बाई फुले की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर ग्रामवासी व आसपास के ग्रामीणों के साथ सभी लोगो ने जयंती कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। महिलाओ के द्वारा कलशयात्रा रैली निकाली गई। साथ ही साथ कलशयात्रा को बाजे गाजे के साथ और साथ ही गांव के प्रत्येक गलियों में घुमाया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आए हुवे अतिथियों का स्वागत मंच के माध्यम से हार व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद खीर,पूड़ी प्रसाद के रूप में दिया गया।

 

 

जयंती समारोह में मुख्या अतिथि के रूप में राजनादगांव भोयरा मरार समाज जिला अध्यक्ष सुकदेव पटेल,जिला मीडिया प्रभारी रजेलाल पटेल,जिला कोषाध्यक्ष परेट पटेल,हरिप्रसाद ,विष्णु पटेल ग्राम पंचायत दुल्लापुर सरपंच प्रतिनिधि भागवत मरकाम,अलख पटेल, पत्रकार – गंगाराम पटेल एवं समस्त ग्रामवासी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   नक्सलियों की सूचना देने वालें को मिलेगा 5 लाख का ईनाम साथ में शासकीय नौकरी – किरण चव्हाण