प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पहले से कुछ कम जरूर हुई है लेकिन डराने वाली बात यह है कि कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी भी बहुत ज्यादा है । रिपोर्ट में पता चला है कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक मौतें उन लोगों की हो रही है, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया। इस महीने की डेथ ऑडिट रिपोर्ट से सामने आया है कि जनवरी के 28 दिनों में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर ने कोई भी टीका नहीं लगवाया था।
इस महीने 28 जनवरी तक कोरोना से 209 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। उनकी डेथ ऑडिट रिपोर्ट से पता चला कि इनमें से 135 लोगों को कोरोना टीके की एक भी खुराक नहीं लगी थी। 20 लोगों को केवल एक डोज लगाई गई थी। वहीं 54 मरीज ऐसे थे जिन को टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी थी। पिछले सप्ताह रायपुर में एक 37 साल के युवक की मौत हुई। पड़ताल में पता चला कि उसने कोरोना टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई थी।
राजधानी के सेजबहार में स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राज मनहरे ने बताया कि हॉस्पिटल में जो कोरोना मरीज आ रहे है उनमें ज्यादा क्रिटिकल वहीं हैं जिन्होंने कोरोना का एक भी डोज नहीं लगवाया है । डॉक्टर राज मनहरे ने भी लोगों से अपील की हैं कि कोरोना का दोनों डोज लगवाए ही साथ ही बूस्टर डोज भी अवश्य लगवायें ।
अभी भी 2 लाख लोगों ने नहीं लगवाया टीका
आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ में अभी 18 साल से अधिक उम्र के एक लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ 96 लाख 51 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया था। अभी तक एक लाख 95 हजार 9 हजार 375 यानी 99% लोगों को टीका लगा है। एक करोड़ 41 लाख 80 हजार 279 यानी 72% को दोनों डोज लग चुके हैं। इस महीने शुरू हुए 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण का 59% लक्ष्य ही पूरा हो पाया है। 16 लाख 39 हजार में से 9 लाख 75 हजार बच्चों को ही टीका लग पाया है।
बलौदाबाजार जिले में कल से रात में भी लगेगा कोरोना का टीका
बलौदाबाजार जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं कामकाजी व्यक्ति जो दिन में टीकाकरण नही करा सकते है. उनकी सुविधा के लिए अब 31जनवरी से रात्रिकालीन टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है। इसका प्रारंभ बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर से किया जा रहा है। यह सुविधा शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। बलौदाबाजार में कार्यालय नगर पालिका परिषद एवं भाटापारा में बालमंदिर स्कूल में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में टीकाकरण को लेकर दूसरी प्रकार की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके पूर्व घर पहुँच टीकाकरण सुविधा बलौदाबाजार में प्रारंभ की गयी है।