प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 जनवरी 2022
प्रदेश के लोग ठंड से काफी परेशान हैं । लोगों को ठंड जाने का अब इंतजार होने लगा है । एक तरफ छत्तीसगढ़ में लगातार कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। शीतलहर के बाद अब रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में तापमान बढ़ने के आसार मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है। इसके साथ ही सरगुजा व बिलासपुर संभाग में फिलहाल शीत लहर जारी रहेगी। आपको बता दे कि बलरामपुर में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक, उत्तर से आ रही ठंडी हवा, हवा की गति धीमी होने की वजह से प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।