11 Apr 2025, Fri 9:05:02 PM
Breaking

CG बड़ी खबर : राजस्थान का बनवारी लाल लगाता था छत्तीसगढ़ के लोगों को चूना, पैसा डबल करने का लालच देकर बलौदाबाजार जिले के लोगों से ही ठग लिया 25 करोड़ की अधिक से धनराशि, पढ़ें बनवारी लाल की लूट की कहानी

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/रायपुर, 01 फरवरी 2022

बलौदाबाजार जिले के एसएसपी विवेक झा के निर्देश में निकली टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । गरिमा रियल स्टेट कंपनी के नाम से चिटफण्ड कंपनी चलाने वाला डायरेक्टर बनवारी लाल अब पुलिस के कब्जे में हैं । जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्र 192/17 धारा 420 भादवि, निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत दिनांक 30.01.2022 को चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर बनवारी लाल कुशवाहा पिता माधव सिंह उम्र 39 वर्ष, जमालपुर थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान को भरतपुर, राजस्थान से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है। चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों को एक निश्चित समय अवधि में पैसा दुगुना करने का लालच देकर पैसा निवेश करवाया गया था।

 

थाना सिटी कोतवाली में आवेदकों द्वारा चिटफंड कंपनी से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि का एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त इस चिटफंड कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से ही 7699 आवेदन में 25 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपी द्वारा कई स्थानों पर अचल संपत्ति भी अर्जित किया गया है। उक्त संपत्ति को चिन्हांकित कर कुर्की करने की कार्यवाही बलौदाबाजार पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

आरोपी: चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी का डायरेक्टर- बनवारी लाल कुशवाहा पिता माधव सिंह उम्र 39 साल निवासी जमालपुर थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान है ।

Share
पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बालोद और राजनांदगांव प्रवास पर जाएंगे

 

 

 

 

 

You Missed