12 May 2025, Mon 11:53:05 PM
Breaking

CG खबर : जिला पंचायत सीईओ ने कोविड कन्ट्रोल रूम एवं गौठान का किया निरीक्षण, समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 3फरवरी 2022

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के जनपद पंचायत कार्यालय, कोविड कंट्रोल रूम, आइसोलेशन सेन्टर तथा खरकोना गौठान का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने जनपद पंचायत कार्यालय शंकरगढ़ के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई, फाईल संधारण व्यवस्थित ढंग से करने, पुराने फाईलों को स्टोर रूम में रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने शंकरगढ़ के कोविड कन्ट्रोल रूम एवं आइसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरकोना गौठान पहुंच समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में गौठान में प्याज और मिर्ची की खेती कर रहे हैं, गत् वर्ष मिर्ची से उनको 01 लाख से ज्यादा की आमदनी प्राप्त हुई थी। श्रीमती यादव ने बताया कि खरकोना गौठान में जल्द ही तेल मिल, आटा चक्की, और मुर्गी पालन प्रारम्भ होगा। इन गतिविधियों के प्रारम्भ होने से समूह की महिलाओं के आय में वृद्धि होगी। उन्होंने गौठान में निर्माणाधीन मुर्गी शेड, एवं अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। उन्होंने बैंक सखी से हितग्राहियों को की जाने वाली भुगतान के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमोद सिंह, डीपीएम गया प्रसाद चौरसिया सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   BJP सहकारिता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक प्रवीण ने लिखा CM भूपेश को ट्रिपल T मॉडल को लेकर पत्र, Corona से निपटने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

 

 

 

 

 

 

You Missed