स्लम स्वास्थ्य योजना शुभारंभ : यहां मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का किया गया शुभारंभ… हरी झंडी दिखाकर किया गया बस को रवाना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

गिरीश शर्मा
गंडई खैरागढ़ 4 फरवरी

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत गंडई में छत्तीसगढ़ शासन की अतिमहत्वकांक्षी योजना स्लम स्वाथ्य योजना का शुभारभ गंडई नगर पंचायत में किया गया ।लगभग 11 बजे आफिस खुलते ही उक्त मोबाइल स्लम स्वाथ्य योजना के तहत जारी किए गए बस का विधिवत पूजा अर्चना किया गया इसके लिए गंडई के वार्डो के जनप्रतिनिधि,निकाय के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे । आपको बता दे कि स्लम स्वाथ्य योजना एक मोबाइल यूनिट है जिसका संचालन चलते फिरते बस के माध्यम से किया जाना है उक्त बस में डॉक्टरों की टीम रहेगी जहां पर कोई भी मरीज जाकर अपना विभिन्न प्रकार का टेस्ट करा सकेंगे साथ ही उन्हें इसी बस से दवाइया भी प्राप्त होगा एवं उनका प्राथमिक इलाज भी इसी बस से कर दिया जाएगा।आधिकारिक जानकारी अनुसार खैरागढ़ विधानसभा के लिए उक्त योजना के तहत एक बस प्राप्त हुआ है उक्त स्लम स्वाथ्य योजना द्वारा जारी किए गए वाहन सप्ताह में 3 स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे जिसमे गंडई में दो दिन बुधवार और गुरुवार को टिकरीपारा,रावनपरा,गांधी चौक में बस को पार्क किया जाएगा।

 

 

 

जहां मरीज अपना इलाज करा सकेंगे इसी प्रकार छुईखदान और खैरागढ़ में भी दो दो दिन का सेवाएं इस बस के माध्यम से मरीजों को दिया जाएगा वही रविवार को शासकीय अवकाश उक्त स्लम स्वाथ्य योजना का भी रहेगा। इस मौके पर नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला,नेता प्रतिपक्ष लियाकत अली,पार्षद तुम्मन साहू,एल्डरमैन हबीब खान,उषा महेश दास रात्रे,बालक दास डहरिया सहित निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना : मृतकों के परिवार को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख की अनुग्रह राशि देने का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान