9 May 2025, Fri 8:44:19 AM
Breaking

CG में डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत : गाली गलौच व पैसा मांगने का आरोप, बार अभ्यारण्य क्षेत्र से गुजर रहे लोगों से 10 हज़ार रुपये मांगने का आरोप, पुलिस अधीक्षक के साथ DFO से भी शिकायत

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 04 फरवरी 2022

बलौदाबाजार जिले के पर्यटन क्षेत्र बार नवापारा अभ्यारण्य के डिप्टी रेंजर गीतेश बंजारे के खिलाफ गली गलौच व पैसा मांगने का आरोप लगा है । आवेदक भानु जायसवाल ने डिप्टी रेंजर और अपने आपको वन विभाग के कर्मचारी बताकर बार अभ्यारण्य क्षेत्र से गुजर रहे पुलिस के जवान और स्वयं पर गाली गलौच व पैसा मांगने की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ जिला वनमण्डलाधिकारी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, बलौदाबाजार से की है । शिकायत में भानु जायसवाल ने कहा है कि मैं अपने पुलिस दोस्तों के साथ 30 जनवरी 2022 को बया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढेबीखार में घूमने गए थे । वहां से शाम 4 बजे कसडोल वापस आते समय डेमपहरी नामक जगह पर कुछ समय के लिए रुके थे । उसी समय 12से 13 लोग आए और अपने आपको वन विभाग के कर्मचारी बताकर किसके आदेश पर यहां रुके हो करके मां और बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगे । गाली देने वाले लोग यहीं पर शांत नहीं हुए और पैसे के मांग (10,000 रुपये) करने लगे ।

 

गाली देने वाले लोगों ने कहा कि पैसा नहीं दोगे, तो शिकायत अधिकारियों से करेंगे । भानु जायसवाल ने आवेदन में कहा है कि हमने कहा कि हम कसडोल वापस जा रहे है करके वहां से निकल गए । आपको बता दे
इस घटना के बाद गाली देने वाले लोगों(शिकायत के आधार पर) ने बया चौकी में शिकायत की । जानकारी मिलने तक पुलिस कर्मियों के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई है । ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एक ही पक्ष को सुनकर कार्रवाई क्यों कर दी गई? क्या ऐसे एकपक्षीय कार्रवाई से पुलिस के जवानों का मनोबल नहीं गिरेगा? सवाल यह भी उठता है कि अगर ऐसा व्यवहार जिम्मेदारों के द्वारा किया जाएगा, तो बार नवापारा अभ्यारण्य जैसे घूमने वाले जगह पर लोग कैसे जाएंगे ?

पढ़ें   बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सली और ग्रे हाउंड के जवानों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

आपको बताते चले कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार ने 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है । अब देखना होगा कि भानु जायसवाल के आवेदन पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते है? या एक बार फिर दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों पर ही कार्रवाई के बाद मामला शांत हो जाएगा ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed