14 Apr 2025, Mon
Breaking

CG स्कूल तबादला बिग ब्रेकिंग : स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, बिना आवेदन किये नहीं हो सकेंगे तबादले

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण को लेकर लगातार सवाल उठते रहता है । अब स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में जितने भी तबादले होंगे वह ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होंगे । आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना पड़ेगा और सूची भी ऑनलाइन आवेदन के ही माध्यम से तैयार की जाएगी । पूरी प्रक्रिया एनआईसी(NIC) के वेबसाइट में ही तैयार होगा ।

 

 

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी स्थानांतरण अब एनआईसी द्वारा निर्मित वेबसाईट के माध्यम से होंगे। स्वैच्छिक स्थानांतरण चाहने वाले व्यक्तियों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके बाद यदि वे चाहें तो इस आवेदन को प्रिंट करके कागज पर भी प्रेषित कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन नहीं किए जाने की स्थिति में केवल कागज पर किए गए आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा आज इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक स्थानांतरण की एण्ट्री संचालनालय लोकशिक्षण द्वारा एनआईसी की वेबसाईट पर की जाएगी तथा उससे निकाले गए पिं्रट को ही फाईल पर लगाकर प्रेषित किया जाएगा। बिना वेबसाईट में एण्ट्री किए कोई प्रशासनिक स्थानांतरण भी नहीं किया जाएगा। स्थानांतरण आदेश भी एनआईसी के वेबसाईट के माध्यम से ही जारी होंगे। संबंधित कर्मचारियों के कार्य मुक्ति और नए स्थान पर ज्वाईनिंग भी एनआईसी की वेबसाईट के माध्यम से ही की जाएगी।

देखिए पूरे आदेश में क्या लिखा

आदेश की कॉपी

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

 

 

 

 

You Missed