CG में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार : शराब पीने से रोका, तो कर दी मंदिरों में तोड़फोड़, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, प्रशासन ने देर रात मूर्ति कराई स्थापित

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

विजय दुबे

जांजगीर,11 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर स्थित हनुमान जी के मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि मंदिर के सामने शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने तोड़फोड़ की थी। घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने देर रात ही दो मंदिरों में मूर्तियां स्थापित करा दी।

 

 

दरअसल, नवागढ़ क्षेत्र के मिसदा गांव और शिवरीनारायण के केरा रोड व दुरबा गांव के पास स्थित हनुमान मंदिरों में बुधवार देर रात तोड़फोड़ की गई थी। ताला तोड़कर घुसे असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी। धर्म ध्वज को भी निकाल कर फेंक दिया था। बाद में पुलिस ने खंडित मूर्ति को पास की ही नहर से बरामद किया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था ।

मंदिरों में तोड़फोड़

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद सामने आए हुलिए के आधार पर साइबर सेल की मदद से आरोपियों केसला निवासी मनीष साहू (19) और संजू पटेल (19) को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपी राजेश साहू को पुलिस तलाश कर रही है। वह अभी तक फरार बताया जा रहा है।

बाइक पर घूम-घूम कर मंदिरों में तोड़फोड़ की

SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी मंदिर के सामने ही बैठकर शराब पी रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें मना किया। इस पर नशे और गुस्से की हालत में तीनों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद बाइक से आगे निकले और रास्ते में स्थित अन्य दोनों हनुमान मंदिर में भी तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया। पुलिस ने मिसदा और केरा रोड स्थित मंदिरों में मूर्तियां स्थापित करा दी हैं।

Share
पढ़ें   पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को बजरंग दल द्वारा रामायण भेंट कर धर्मान्तरण मुद्दों पर की गई चर्चा, उत्तर बस्तर कांकेर में हो रहे धर्मांतरण पर त्वरित रोक लगाने की मांग