CG में शिक्षक को सस्पेंड करने निर्देश : विधायक और कलेक्टर पहुँचे स्कूल का निरीक्षण करने, शिक्षक की बजाय स्वीपर पढ़ा रहा था बच्चों को, कलेक्टर ने शिक्षक को सस्पेंड करने का दिया निर्देश

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ मोटी तनख्वाह लाने वाला शिक्षक था स्कूल से गायब

■ कलेक्टर के साथ विधायक पहुँचे थे निरीक्षण में

ओंकारेश्वर यादव

 

 

बलरामपुर, 11 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में शिक्षा में कसावट लाने अधिकारी और विधायक, एक विद्यालय का मुयायना करने पहुँचे । मुयायना करने गए विधायक और कलेक्टर ने पाया कि स्कूल में साफ और सफाई काम की जिम्मेदारी मिलने वाला स्वीपर बच्चों को पढ़ा रहा है और मोटी तनख्वाह पाने वाला शिक्षक जगदीश बुनकर स्कूल से गायब है । कलेक्टर ने तुरंत अनुपस्थित  शिक्षक को सस्पेंड करने के आदेश दिए है ।

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिमी सीमा पर स्थित है जिला बलरामपुर का है। इस जिले के अंतिम छोर पर बसा है ग्राम बंदरचुआ। गुरुवार को अचानक ही कलेक्टर, स्थानीय विधायक के साथ जिले के आला अधिकारी इस गांव में पहुंचे। गांव पहुंचे तो पूरा अमला प्राथमिक शाला भी जा पहुंचा। अफसर और विधायक स्कूल में यह देखकर हैरान रह गए कि बच्चों को स्वीपर पढ़ा रहा था। यहां पदस्थ शिक्षक जगदीश बुनकर स्कूल से गायब थे। यह देखते ही कलेक्टर कुंदन कुमार ने डीईओ को शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जब अफसर और विधायक पहुंचे तो बन्दरचुवा प्राथमिक शाला में कुल बारह बच्चे उपस्थित थे। जिन्हें स्वीपर पढ़ा रहा था और शिक्षक जगदीश बुनकर अनुपस्थित था। इस बात को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी और ख़ण्ड शिक्षाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि तत्काल उक्त शिक्षक को सस्पेंड करते हुए विभागीय जाँच कराई जाए।

Share
पढ़ें   न्याय सबको : 'न्याय सब्बो बर-सब्बो डहर’ के ध्येय को पूरा कर रही छत्तीसगढ़ सरकार, समाज के हरेक वर्ग के लोगों को मिल रहा न्याय