शराबबंदी पर राजनीति तेज : मोहन मरकाम के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, विष्णुदेव साय बोले : “मरकाम के बयान से भूपेश बघेल की नीयत का पर्दाफाश”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर राजनीति काफी गर्म हो गई है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जनकर हमला बोला है । छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा अम्बिकापुर में दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मरकाम के बयान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीयत का पर्दाफाश हो गया है कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी लागू करने का कोई इरादा नहीं रखती। अवैध शराब से बेहिसाब कमाई हो रही है जिसका नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। जब चुनाव के समय शराबबंदी लागू करने गंगाजल हाथ में लिया था तब क्या 60 फीसदी क्षेत्र अनुसूचित नहीं था जो अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के मुंह से यह कहलवाया जा रहा है कि राज्य में 60 प्रतिशत अनुसूचित क्षेत्र है। आदिवासी संस्कृति में महुए के फूल से लेकर सोमरस तक से तर्पण किया जाता है, ऐसे में 60 प्रतिशत क्षेत्र में शराबबंदी संभव नहीं, 40 प्रतिशत क्षेत्र में सरकार क्या निर्णय लेती है वह सरकार जाने। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान यह जाहिर कर रहा है कि वे प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री की मंशा से वाकिफ करा रहे हैं कि शराबबंदी लागू नहीं हो सकती। संगठन का काम सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाना होता है। सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सरकार की नीतियां और नीयत ही उजागर कर रहे हैं।

 

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को झूठ का पुलिंदा पकड़ाते समय गंगाजल हाथ में लेकर जितने भी वादे किये, सबसे मुकर गई। शराबबंदी लागू करने का वादा भी इनमें शामिल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की यह जिम्मेदारी है कि वे कांग्रेस की सरकार से घोषणा पत्र का पालन कराएं। क्या वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह पूछेंगे कि 40 फीसदी सामान्य हिस्से में शराब बंदी कब लागू करेंगे और अनुसूचित क्षेत्र में देशी विदेशी मदिरा का धंधा बंद करेंगे कि नहीं।

Share
पढ़ें   रमन ने साधा निशाना: रिपोर्ट कार्ड देखना है, तो सीएम भूपेश का देखें, अभी से ही भय और दबाव की राजनीति शुरू