9 May 2025, Fri 11:09:07 PM
Breaking

पी एम आवास पर बीजेपी का हमला : धरमलाल कौशिक ने बोला कांग्रेस पर हमला, धरमलाल का सवाल : “पीएम आवास के लिए गरीबों से रिश्वत के मामले में मौन क्यों?”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,11 फरवरी 2022

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी की खबरों पर राज्य सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आना यह प्रमाणित कर रहा है कि कांग्रेस सरकार का हाथ घूसखोरी के साथ है। तीन साल से कांग्रेस सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के लोग और कांग्रेस जनित माफिया छत्तीसगढ़ को लूट का टापू बनाने में जुटे हुए हैं। राज्य का विकास रुक गया है। विनाशलीला चल रही है और गरीबों तक से मकान के नाम पर रिश्वत लेने का काम कांग्रेस के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं लेकिन सरकार गूंगी बहरी हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का झांसा देकर गरीबों से रिश्वत के मामले में कांग्रेस की एक जनप्रतिनिधि का विवाद सामने आने पर भाजपा ने गरीबों की आवाज उठाई तो सरकार ने दमनकारी नीतियों का प्रदर्शन किया। राज्यपाल महोदया तक शिकायत पहुंच गई। उन्होंने जगदलपुर कलेक्टर से जवाब तलब किया किंतु इतने सब के बाद भी सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में यह घूसखोरी चल रही है। भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के गरीबों के आवास में अंशदान नहीं किया और अब गरीबों से रिश्वतखोरी पर भी मौनी बाबा बन गए हैं।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री 18 जनवरी को सुकमा और कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे

 

 

 

 

 

You Missed