प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है । ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के तहत भर्ती हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारीनहो चुका है । जारी आदेश के अनुसार एक सप्ताह के बाद कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। बता दें कि सरकार के इस फैसले से 500 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर में सरकार ने आपात स्थिति को देखते हुए कोरोना वॉरियर्स की भर्ती की थी। इन कर्मचारियों की भर्ती SDRF और NDRF के तहत की गई थी और इनकी ड्यूटी 2 साल से कोविड सेंटर और सैंपल कलेक्शन के लिए लगाई गई थी। अब सरकार ने इन कर्मचारियों को निकालने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। कल भी प्रदेश में कुल 946 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, कल 2169 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हो गई। 946 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 8464 पर आ गया है। वहीं, प्रदेश में अब पॉजिटिविटी घटकर 2.51 प्रतिशत पर आ गई है।