14 Apr 2025, Mon 9:11:06 AM
Breaking

सपना हुआ साकार : बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत टुण्डरा और सोनाखान को अनुपूरक बजट में मिली तहसील की स्वीकृति, क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चंद्रदेव राय का आभार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 फरवरी 2022

बिलाईगढ़ विधानसभा को बड़ी सफलता मिली है । नगर पंचायत टुण्डरा और सोनाखान को अनुपूरक बजट में तहसील की स्वीकृति मिली है ।
विधायक चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से यह सफलता मिली है ।
विधायक चंद्रदेव राय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर आभार व्यक्त किया है ।

 

संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसान हितैषी, छत्तीसगढ़ीयों के हित में काम करने वाली कांग्रेस की सरकार बनते ही लगातार वंचित, उपेक्षित व पिछड़े क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के साथ साकार होते हुए दिख रही है । इसी के साथ बिलाईगढ़ विधानसभा सबसे पिछड़ा क्षेत्र अनुसूचित ,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सोनाखान एवं पिछड़ा क्षेत्र नगर पंचायत टुण्डरा को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुपूरक बजट में तहसील बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है । बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय एवं विकास पुरुष क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने स्वीकृति प्रदान की है ।

कलेक्टर को हुआ आदेश

क्षेत्र के तहसील बन जाने से निश्चित ही पिछड़ा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं दिखेगी तथा जरूरतमंद लोगों के लिए प्रशासनिक कार्यो में सहूलियत हो जाएगी, लोगो को बहुत प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा, सत्ता की विकेंद्रीकरण के लिए भूपेश सरकार राजीव गांधी के विचार धारों पर आज छत्तीसगढ़ को अग्रसर उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर ले जा रही है, जिससे ग्रामीण जनों में अपार खुशी की लहर दिख रही है ।

चंद्रदेव राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान हो, मजदूर हो, महिला हो ,युवा हो या छोटे व्यापारी हो, हर वर्ग खुश हैं, वही छत्तीसगढ़िया समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भूपेश के सरकार में उन्हें सम्मान और पहचान मिली है ।
बिलाईगढ़ विधायक के अथक प्रयास से इन वंचित पिछड़ा क्षेत्र में तहसील कार्यालय बहुत जल्द अस्तित्व में आएगा ,जिसकी प्रारंभिक तैयारियां विभाग ने कर ली है ,वही मुख्यमंत्री के हरी झंडी मिलते ही शुभारंभ भी कर दी जाएगी।

पढ़ें   मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का संवर रहा जीवन, पहाड़ी कोरवा बस्ती में जनमन शिविर का आयोजन
अनुपूरक बजट में मिली स्वीकृति

तहसील की सौगात मिलने पर इन क्षेत्रों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है । वहीं आने वाले समय में इस क्षेत्र की पहचान के रूप में मील का पत्थर साबित होगी ।  क्षेत्रवासियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री एवं क्षेत्र के लोकप्रिय जननेता चंद्रदेव राय के प्रति समस्त क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed