4 Apr 2025, Fri 12:07:53 AM
Breaking

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बरगीडीह में जतरा मेला का किया शुभारंभ, मंत्री बोले : “जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति की अटूट कड़ी”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 फरवरी 2022

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह में जतरा मेला का शुभारंभ किया। मंत्री भगत ने कहा कि मेला-मड़ई छतीसगढ़ की संस्कृति की पहचान है। ठीक उसी प्रकार जतरा मेला भी सरगुजिहा संस्कृति की पहचान है। जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति से रचा बस है। उन्होंने कहा कि जतरा मेला खुशहाली का प्रतीक होने के साथ लोगों मे भाईचारा का संदेश भी देता है। मेला में लोग न सिर्फ अपनी जरूरत की चीजे खरीदते है, बल्कि मनोरंजन करते है और दूर-दराज के लोगों से मेल-मिलाप भी करते है। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा विशेष रूप उपस्थित थे।

 

शुभारंभ करते मंत्री

खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है। चालू खरीफ सीजन में रिकार्ड 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुईं। धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया। बारदाने की कमी होने के बावजूद किसानों को धान बेचने में समस्या नहीं आने दी गई।

मेले में खाद्य मंत्री भगत, विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने टोरा-टोरा झूले का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बतौली जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य शकुंतला, पार्षद दीपक मिश्रा, सरपंच सनमान सिंह, जनपद सीईओ संजय गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, इरफान सिद्दीक़ी, निलय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए 18 करोड़ 47 लाख रूपए

 

 

 

 

 

You Missed