25 Apr 2025, Fri 9:03:12 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : बालको प्लांट में हादसे से गई एक मजदूर की जान, नोक और हाइड्रोलिक जेक मशीन के बीच फंस गया मजदूर

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 14 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बालको प्लांट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक का नाम अगस राम साहू हैं,जो दर्री के जोगियाडेरा में निवास करता था। अगस राम की मौत एनोड और हाईड्रोलिक जेक मशीन के बीच में दबने से हुई है। मृतक बालको प्लांट के थाईजन कुरु कंपनी में कार्यरत था। हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई। बालको कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं वहीं पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

 

फ़ाइल फ़ोटो
Share
पढ़ें   हांथियों का दल पहुंचा ताराझर सिकासार जलाशय और ताराझर के जंगल, ग्रामीणजन मसाल जला रतजगा कर गांव की कर रहे हैं रखवाली

 

 

 

 

 

You Missed