15 May 2025, Thu 5:28:10 AM
Breaking

CG – हादसों वाला दिन : अभनपुर में सड़क हादसे में गई 6 महिलाओं की गई जान, तो जशपुर में बाइक सवार 2 युवकों की गई जान, CM भूपेश बघेल ने जताया दुःख

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/जशपुर, 16 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में बुधवार की सुबह हादसों वाली सुबह साबित हुई है । अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 08 लोगों की जान चली गई । रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री के पास तेज रफ्तार जाइलो वाहन डिवाइडर से टकरा गई । जाइलो में सवार 10 महिलाओं में से 06 महिलाओं की मौत हो गई हैं । 05 महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं एक महिला की मौत मेकाहारा में इलाज के दौरान हो गई । सभी महिला राजिम मेला में सम्मिलित होने जाने रहे थे । वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में जशपुर जिले के दुलदुला में बाइक सवार तीन युवकों में से 2 युवकों ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे युवक को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है ।

 

CM भूपेश बघेल ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में 6 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। सीएम बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

 

 

Share
पढ़ें   CM की बड़ी घोषणाएं : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने CM का जताया आभार, तो CM ने भी मंच से की बड़ी घोषणाएं, महिला स्वसहायता समूहों को अब 6 लाख रुपए तक मिलेगा ऋण

 

 

 

 

 

You Missed