प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार/रायपुर,17 फरवरी 2022
कसडोल विधानसभा में विकास कार्य काफी तेज गति से हो रहा है । स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयास से क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने लगी है । विधायक शकुन्तला साहू के करकमलों से ग्राम पंचायत वटगन में 6 करोड़ 30 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की भूमिपूजन संपन्न हुआ । पलारी विकासखंड के ग्राम वटगन में शकुन्तला साहू ने शासकीय महाविद्यालय भवन के लिए 4 करोड़ 66 लाख रु एवं जल जीवन मिशन ने घर घर जल प्रदाय हेतु नवीन पानी टंकी निर्माण 1 करोड़ 64 लाख रुपये की भूमिपूजन की।
कार्यक्रम को संबोधित कर शकुन्तला साहू ने कहा वटगन में कॉलेज बिल्डिंग बन जाने से छात्र छात्राओं को सुविधा मिलेगी शिक्षा का स्तर बढेगा साथ ही शकुन्तला साहू ने आगे कहा हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है । उन्होेंने कहा कि ऐसे गांव जहां पहले से ही नलजल योजना संचालित हैं। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का काम केवल पेयजल योजनाओं के निर्माण का ही नहीं है, बल्कि पेयजल योजनाओं का नियमित संचालन, समुचित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण जल की आपूर्ति और समय-समय पर वॉटर टेस्टिंग का काम करना भी है।
छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में 39 लाख 81 हजार से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। उन्होंने बताया कि समस्त गांवों में जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर ग्राम कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जल जीवन मिशन के कार्यो का प्रचार-प्रसार लोक कलाकारों के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया और विशेष प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की गई है।
इसका उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है।
शकुन्तला साहू ने कहा कि युवा शक्ति, राज्य के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण पूंजी है। राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम है। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी। राजीव युवा मितान क्लब का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर गठन किया जाएगा। क्लब का पंजीयन फर्म एवं सोसायटी एक्ट के तहत होगा। प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवा होंगे, जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के मध्य होगी।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुकालू राम यदु , जनपद सदस्य भारती वर्मा ,महाविद्यालय के जनभागीदारी के अध्यक्ष पूर्णिमा महेश्वरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मेघनाथ यादव ,सरपंच कुमारी बाई वर्मा ,जनभागीदारी समिति के सदस्य श्रीमती शारदा साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव बरातू राम ध्रुव ,विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ,सरपंच प्रतिनिधि कामराज वर्मा , नारायण प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र महेश्वरी, गजेंद्र कुमार वर्मा, उपसरपंच उमेश कुमार यदु ,श्रीमती रेखा फेकर ,पूर्व सरपंच सुशीला वर्मा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पंचराम वर्मा ,रामेश्वर फेंकर , नीलकमल वर्मा ,सीताराम कन्नौजे , लाखन सिंह वर्मा ,भगवती प्रसाद वर्मा , कुंजल वर्मा ,कौशल्या बाई पटेल ,महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।