गोपीकृष्ण साहू
महासमुंद,17 फरवरी 2022
शहर की महती आवश्यकता रही तीन मुख्य चौक में ट्रैफिक सिग्नल का संसदीय सचिव व विधायक सेवनलाल चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित पार्षदों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
लंबे अरसे से शहर के नागरिकों को यातायात की बेहतर सौगात के रूप में नगर पालिका परिषद द्वारा अंबेडकर चौक, नेहरू चौक और बरोंडा चौक में ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में समस्त सभापति एवं पार्षदगण मौजूद थे। गुरुवार को नेहरू चौक में अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर ट्रैफिक सिग्नल शुरू किया गया। इस मौके पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। साथ ही मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना की संभावनाएं भी कम होगी। अध्यक्षता करते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा पिछले 20 सालों में आबादी के साथ शहर भी बढ़ने लगा है। वहीं लोगों के जीवनशैली में भी तेजी आई है। इसके अलावा तेज रफ्तार वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस पर नियंत्रित करना भी जरूरी हो गया है। इस पर नियंत्रित लाने का एक मात्र कारगर उपाय है ट्रैफिक सिग्नल। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर के फोर कॉर्नर आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अनुबंध के अनुसार नो प्रोफिट नो लॉस के तहत शहर के तीन चौक पर सिग्नल और कचहरी चौक तथा सिटी कोतवाली के सामने ब्लिंकर लाइट की व्यवस्था की गई है। फर्म द्वारा अपने व्यय पर सिग्नल लगाया गया है। सिग्नल लाइट पर होने वाले विद्युत व्यय, संचालन और संधारण आदि का व्यय भी उक्त फर्म द्वारा ही किया जाएगा। बता दें कि, लंबे अरसे से शहर की यातायात व्यवस्था को दूरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस से ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग की जाती रही है लेकिन व्यवस्था करने में यातायात पुलिस नाकाम रही है ।