प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना की चर्चा इन दिनों उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रही है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने लोगों से गोबर खरीदना शुरू किया और देखते – देखते बहुत सारे लोग गोबर बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत बनते गए और बन भी रहें हैं । छत्तीसगढ़ में सरकार अब गोबर से बिजली बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है और सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में सरकार गोबर से बिजली भी बना लेगी । उत्तरप्रदेश में जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया,तो गोबर खरीदी की बात उन्होंने उत्तरप्रदेश में भी रखी । उत्तरप्रदेश में जब छत्तीसगढ़ के गोबर मॉडल में प्रियंका गांधी ने रखा, तो बकायदा सीएम भूपेश बघेल ने उनको धन्यवाद भी दिया ।
छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना की चर्चा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर दी है । छत्तीसगढ़ का नाम लिए बिना उत्तरप्रदेश के चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरकार उनकी बनती हैं, तो 10 मार्च के बाद उत्तरप्रदेश में गोबर भी सरकार लेगी । पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि –
हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया….हमारी नेता ने उत्तर प्रदेश में अपनाया…..कथित “गुजरात मॉडल” वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल” गुनगुनाया ।
#गोधन_न्याय_योजना