देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार : राजधानी में आरोपियों से देशी कट्टे के साथ मिला कारतूस, आरोपी कामरान अली और एक अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपियों के पास से देशी कट्टा के साथ कारतूस भी बरामद किए गए हैं । जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अवैध कार्य करने वालो पर नकेल कसने के लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शस्त्र रखने वाले के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतू अभियान चलाया गया है |

 

 

 

 

इसी तारतम्य मे थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र रखने वालो के खिलाफ दिनांक 20.02.2022 को मुखबीर की सूचना पर भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक द्वारा अवैध रूप से अपने कमर मे देशी कटटा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 03 नग कारतूस रखा मिला एवं चण्डी नगर में आरोपी कामरान अली पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष साकिन चण्डी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के पास कमर के पीछे देशी कटटा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 03 नग कारतूस रखा मिला । उक्त 02 नग कटटा एवं 06 नग कारतूस कुल किमती को जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से कट्टा प्राप्ति के संबंध के पूछताछ जारी है|

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह एवं स्टाफ स.उ.नि. रमेश यादव, प्र.आर-33 बच्चन सिंह ठाकुर आर. 1684 सचिन पाण्डेय, का विशेष योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपी
1.कामरान अली पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष निवासी चंडीनगर थाना खम्हारडीह
2.अपचारी बालक

पढ़ें   बहुचर्चित शिवा साहू केस : रुपए की वापसी के लिए सरसीवां पुलिस थाना में शीघ्र आवेदन जमा करे, माननीय न्यायालय के फैसले पर संबंधित व्यक्ति को मिलेगा रुपए

जप्त सामग्री
2 नग देसी कट्टा और 6 नग कारतूस

 राजधानी में देशी कट्टा की सप्लाई कहा से?

पुलिस की कार्रवाई एक तरफ लेकिन दूसरी तरफ सवाल यह उठता है कि आखिर देशी कट्टा लोगों को इतनी आसानी से कहां से उपलब्ध हो जा रहा हैं । लगातार खबरे आ रही है कि राजधानी में देशी कट्टा कोई लहराते पकड़ा जा रहा है,तो कोई देशी कट्टा रखे हुए । ऐसे में सवाल उठता है कि लोगों के पास देशी कट्टा कहां से आ रहा है?  अब देखना होगा कि कब इसके असली सौदागर पुलिस की गिरफ्त में होंगे जो देशी कट्टा के सप्लायर हैं ।

Share