16 Apr 2025, Wed 8:56:36 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित हुई समीक्षा बैठक 46 में से 32 प्रकरणों की वापसी पर बनी सहमति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 फरवरी 2022

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उपस्थित थे।

 

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के निर्णय हेतु आयोजित बैठक में कुल 46 प्रकरण समिति के सामने प्रस्तुत किए गए। इनमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई। 13 प्रकरणों को बैठक में अमान्य कर दिया गया तथा एक प्रकरण को पुनः विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस तथा विधि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Share
पढ़ें   प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग: छतनाग घाट के सेक्टर-22 में कई पंडाल जलकर खाक, दमकल की टीमें मौके पर, भगदड़ के अगले दिन मचा हड़कंप

 

 

 

 

 

You Missed