आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 21फरवरी 2022
भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक बलरामपुर के ऑडिटोरियम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र के मुख्य आतिथ्य में तथा बलरामपुर किसान मोर्चा के जिले के प्रभारी आकाश गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सहसंयोजक सोशल मीडिया के विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिले के अध्यक्ष भरत सेन सिंह ने की । कार्यसमिति की बैठक को सभी वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिले के प्रभारी अकाश गुप्ता के द्वारा जिले में किसान मोर्चा की गतिविधियों और कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी लेते हुए वर्तमान में पंचायत स्तर पर संयोजक सहसंयोजकों की नियुक्ति की ली। प्रभारी के द्वारा भूपेश सरकार के ऊपर जमकर हल्ला बोला उन्होंने कहा भूपेश बघेल की सरकार जिस प्रकार हाथ में गंगाजल लेकर के कसम खाकर किसानों को युवाओं को बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को अपने लोकलुभावन वादे के जाल पास में फंसा कर सत्ता पर आसीन हुई है। सत्ता पर बैठते ही सारे वादे भूल गई है भूपेश सरकार अपने एक भी वादे को पूरा करती नजर नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा आने वाले 2023 के चुनाव में दिखेगा जिसमें किसान मोर्चा एक अहम भूमिका में होगी बैठक को जिले के महामंत्री ओम प्रकाश जयसवाल एवं सुभाष केसरी के भी द्वारा संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिले के जिले के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष केसरी, अभय मोहन भट्ट, जिले के उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धीरज सिंह देव, गिरजानंद पाठक, जिले के महामंत्री दीपक मित्तल सहित किसान मोर्चा के विभिन्न मंडलों से आए मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आनंद जयसवाल के द्वारा किया गया। आभार जिले के उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अंतिम में समस्त अतिथियों को किसान मोर्चा के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करता उन्हें सम्मानित किया गया।