प्रमोद मिश्रा
उत्तरप्रदेश, 23 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल के समर्थन में निकट सूर्यपाल इंटर कॉलेज लढ़ाबाग जैतपुर सिंहपुर तिलोई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम तिलोई की जनता से उन्होंने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों के कारण हेलीकॉप्टर लैंड ना होने के कारण मैं आपसे क्षमा चाहता हूं मैं आप लोगों से मिलने आपके घर तक पहुंच गया था लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण मैं आप लोगों के बीच नहीं आ पाया, इसका मुझे खेद है आप सब मिलकर प्रदीप सिंघल को भारी मतों से जिताइये, मैं जीतने के बाद आप लोग के बीच पुनः आऊंगा । सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोग के बीच उतर नहीं पाने का मुझे बहुत दुख हुआ ।
भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2022 का चुनाव देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। समाजवादी पार्टी और भाजपा ने हमेशा जनता को लूटने का काम किया है । सीएम ने कहा सपा को वोट देकर भाजपा को मजबूत मत कीजिए क्योंकि यहां सीधी लड़ाई वर्तमान बीजेपी विधायक से है यदि आप सपा को वोट देंगे तो वोट बटेगा और अराजक तत्व फिर से सत्ता में आ जाएंगे अतः अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल को दीजिए । प्रदीप सिंघल जी कोई भी पद में ना होते हुए भी आप लोगों का वर्षों से सेवा करते रहे और पद में आकर भी सेवा करते रहे सरल व्यक्तित्व के धनी को भारी वोटों से जीता कर बीजेपी का रोकने का काम आप सब करेंगे आज प्रदीप सिंघल अकेला नहीं आप सब उनके साथ हैं उन्हें भारी वोटों से जीत आइए । आप सभी के अपार प्रेम और समर्थन से निश्चित ही प्रदीप सिंघल जी भारी मतों से लगभग 20,000 से ज्यादा वोटों से जीतेंगे मुझे ऐसा आशा और विश्वास है ।
10 मार्च के बाद योगी आदित्यनाथ मठ में बैठेंगे – भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा था किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी नहीं हुई, मुख्यमंत्री ने जनसभा के लोगों से पूछा कि किसी खाते में 15 लाख आया, अमेठी के स्थानीय सांसद पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि स्मृति ईरानी ने कोई विकास कार्य किया,भाजपा की सरकार आते ही पेट्रोलियम गैस की कीमत व रोजमर्रा की चीजों का दाम बढ़ गयी,गन्ना का भुगतान 14 दिन में, दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी का झूठा वादा किया गया बीजेपी सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। नौजवान नौकरी के लिए परेशान है और यहां परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जाता है यहाँ हक माँगने पर बर्बरतापूर्ण पिटाई होती है।
सीएम ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर 25 रुपये में गेहूं व धान खरीदा जाएगा प्रियंका गांधी संकल्प पत्र में किए सभी वादे पूरा करेंगी महंगाई को कम करना है तो भाजपा को हराना होगा कांग्रेस ने जो बनाया था उसे अब बीजेपी बेंच रही है। देश में नफरत का बीज बोया जा रहा है विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरे देश में झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं ।
कार्यक्रम में एम एल शर्मा प्रतिनिधि सोनिया गांधी , गुलाम मुहम्मद यीर सदस्य राज्यसभा, प्रदीप सिंघल जी विधायक प्रत्याशी, प्रशांत त्रिपाठी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, चौवहाज, सुनीता सिंह, करन बाजपाई, सुरेश त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, वैभव मिश्रा, राम प्रसाद गुप्ता, इशरत हुसैन, सुंदरलाल जायसवाल, परमानंद मिश्रा, महबूब खान, राज गुर्जर, प्रदीप तिवारी, अनिल कुमार यादव, मोहम्मद हुसैन, संजय यादव, रामकरण, शुभम पाती, राजेंद्र पांडे, कमलेश हुसैनडी, सबीना, देव यादव प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी , देवेंद्र शुक्ला, सुखसागर खान, सुनील शर्मा प्रदेश सचिव तिलोई अशोक होनी, मौलिना, अतीक अहमद, जिला महामंत्री अनिल सिंह,सुनीता सिंह,करन वाजपेयी,शकील इदरीसी,सुरेस त्रिवेदी, परमानन्द मिश्र,राकेश मिश्र,राजेश पांडेय,वैभव मिश्रा, करुणेश अग्निहोत्री,अशोक सैनी,चौधरी वहाज,वकार अहमद,चन्द्रमोहन तिवारी,रुकसार खान सुरेश त्रिवेदी, रामनरायन कन्नौजिया एवं समस्त कार्यकर्ता गण तिलोई विधानसभा आम जनता भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।