छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ सेवक संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न, गौ सेवकों का आरोप – ‘सरकार जन घोषणा पत्र पर नही कर रही अमल’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,24 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ सेवक संघ की प्रांतीय बैठक कल तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी भवन, स्प्रे शाला बुढ़ापारा रायपुर में आहूत किया गया था ,जिसमें प्रदेश भर से प्रशिक्षित गौ सेवक के प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला पदाधिकारी गण,व सदस्यों ने उपस्थित होकर आज की प्रांतीय बैठक कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

 

विदित है कि प्रशिक्षित गौ सेवक की नियुक्ति पंचायत स्तर पर 1998 से हुआ हैं, जब संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया गया तो तत्कालीन पशुपालन मंत्री माननीय ननकी राम कंवर ने 5 जून 2005 को प्रशिक्षित गौ सेवको को पंचायत कर्मी के समान निश्चित मानदेय देने की घोषणा घोषणा किया था परंतु आज तक निश्चित मानदेय राशि नही दिया जा रहा है ।

गौ सेवकों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार की तो प्रशिक्षित गौ सेवक संघ के परिवार वालो का वोट लेने के लिए अपने जन घोषणा पत्र में निश्चित मानदेय देने का घोषणा किया है परंतु आज प्रयन्त तक सिर्फ आस्वासन मिलता आ रहा है जिससे प्रशिक्षित गौ सेवक में आक्रोश व्यापत है, गौ सेवक द्वारा पशुपालन विभाग के सभी शासकीय कार्य टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान, बधियाकरण, टेकिंग आदि कार्य करते आ रहे और वाहवही पशुपालन विभाग लूट रहे है। कांग्रेस सरकार महती योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी चला रही, प्रशिक्षित गौ सेवको की नियुक्ति गरवा की टिटमेट एवं अन्य कार्यो के लिए गौठान में नियुक्त कर पूर्व घोषणा अनुसार निश्चित मानदेय चालू किया जाना चाहिए।

आज उपस्थित जिलाध्यक्ष,व पदाधिकारी, सोमनाथ यादव प्रांत अध्यक्ष गौ सेवक संघ छ.ग, कैलाश साहू बिलासपुर जिला अध्यक्ष व महामंत्री छत्तीसगढ़, एन.ठाकुर महामंत्री छ.ग, हेमचंद्र यदु जिलाध्यक्ष बेमेतरा,नीलचरण वर्मा , गणेश वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ,हीरा यादव जिलाध्यक्ष कवर्धा , यशवंत साव जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार,भूनेशवर भारद्वाज जिलाध्यक्ष कांकेर, जिलाध्यक्ष मुंगेली, सुरेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा, केशव साहू प्रदेश मिडिया प्रभारी एवं अन्य जिलों से आए प्रशिक्षित गौ सेवक संघ साथी गण, जल्द ही ब्लाक व जिला संगठन में बैठक लेकर शीघ्र ही आगे की रणनीति पर कार्य करने की बात कही गई हैं।

Share
पढ़ें   CG मौसम : रायपुर समेत 5 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट