8 May 2025, Thu 7:18:10 PM
Breaking

महिला सुरक्षा ऐप ‘‘अभिव्यक्ति’’ की उपयोगिता से अवगत कराने बलरामपुर पुलिस का अभियान, निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज पहुंची उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तातापानी अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में छात्राओं को किया जागरूक

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 23फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों का समाधान करने के लिए बेहद उपयोगी ऐप बनाया है, इस ऐप का नाम ‘‘अभिव्यक्ति’’ है। लोकेशन के हिसाब से एसओएस का बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस अभिव्यक्ति एप की जानकारी से अवगत कराने व इसके प्रचार प्रसार को लेकर बलरामपुर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज द्वारा तातापानी के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पहुंचकर स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं उसका उपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अनिता प्रभा मिंज ने शिक्षकों छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि यह महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है इसकी उपयोगिता की जानकारी एक दूसरे को साझा करें एवं आस-पड़ोस की महिलाओं को जरूर अवगत कराएं ताकि वह किसी कठिनाई के समय इस अभिव्यक्ति का उपयोग कर पुलिस सहायता ले सकें।

इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तातापानी के प्राचार्य एवं टीम रक्षक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   'शाला प्रवेश उत्सव' : CM भूपेश बघेल ने किया शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ, नक्सल प्रभावित 4 जिलों में डेढ़ दशक से बंद 260 स्कूल फिर हुए शुरू, 6 हजार 536 बालवाड़ियों का संचालन

 

 

 

 

 

You Missed