प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 फरवरी 2022
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं । ऐसे में छत्तीसगढ़ के कई नेता उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से विधायक शैलेश पांडे भी मिर्जापुर जिले में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे । आपको बताते चलें कि विधायक शैलेष पांडे ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा सीट से अमर अग्रवाल जैसे दिग्गज नेता को पटखनी दी थी । विधायक शैलेश पांडे के कुशल नेतृत्व, दीर्घकालिक अनुभवों और राजनीतिक क्षमता को देखते हुए पार्टी ने मिर्जापुर जिले में प्रचार के लिए विधायक शैलेश पांडे को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है । आपको बताते चले कि इससे पहले भी फतेहपुर और रायबरेली में चुनाव प्रचार की कमान विधायक शैलेष को मिली थी ।
आपको बताते चले कि मिर्जापुर जिले में विधानसभा की 5 सीटें है, जिनमे छानबे, मिर्जापुर, मझवां, चुनार और मड़िहान विधानसभा सीट है । पिछले विधानसभा चुनाव में 4 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर अपनादल(एस) जीत मिली थी । आपको बताते चले कि इस बार जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान 7 मार्च को संपन्न होगा ।