उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव : यूपी में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे विधायक शैलेष पांडे, मिर्जापुर जिले में बनाये गए कोऑर्डिनेटर

Exclusive Latest उत्तरप्रदेश छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 फरवरी 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं । ऐसे में छत्तीसगढ़ के कई नेता उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से विधायक शैलेश पांडे भी मिर्जापुर जिले में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे । आपको बताते चलें कि विधायक शैलेष पांडे ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा सीट से अमर अग्रवाल जैसे दिग्गज नेता को पटखनी दी थी । विधायक शैलेश पांडे के कुशल नेतृत्व, दीर्घकालिक अनुभवों और राजनीतिक क्षमता को देखते हुए पार्टी ने मिर्जापुर जिले में प्रचार के लिए विधायक शैलेश पांडे को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है । आपको बताते चले कि इससे पहले भी फतेहपुर और रायबरेली में चुनाव प्रचार की कमान विधायक शैलेष को मिली थी ।

 

 

आपको बताते चले कि मिर्जापुर जिले में विधानसभा की 5 सीटें है, जिनमे छानबे, मिर्जापुर, मझवां, चुनार और मड़िहान विधानसभा सीट है । पिछले विधानसभा चुनाव में 4 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर अपनादल(एस) जीत मिली थी । आपको बताते चले कि इस बार जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान 7 मार्च को संपन्न होगा ।

Share
पढ़ें   PRSU EXAME BREAKING : NSUI कार्यकर्ताओं की मेहनत लायी रंग...विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा को दी मंजूरी.. एनएसयूआई जिला महासचिव ने उच्च शिक्षा मंत्री का जताया आभार