प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 फरवरी 2022
देश के खूबसूरत प्रदेश में शुमार ‘छत्तीसगढ़’ में जल्द ही बॉलीवुड के दबंग लहान कहे जाने वाले सलमान खान फ़िल्म की शूटिंग के लिए आ सकते हैं । छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सुंदरता की ऐसी विशाल श्रृंखला है जो हरेक लोगों को आकर्षित करती हैं । छत्तीसगढ़ के फिल्मों के साथ बॉलीवुड के फ़िल्म और वेब सीरीज भी अब छत्तीसगढ़ के पहाड़,झरने और हसीन वादियों में शूट हो रहे हैं । जानकार बताते हैं कि सरकार द्वारा जो सब्सिडी शूटिंग के दौरान दी जा रही है वह भी एक बढा कारण है ।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ के लोकेशन में शूटिंग के लिए बॉलीवुड अपनी लगातार रुचि दिखा रहा है । दंगल बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर की शूटिंग के बाद कई फिल्मों और वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक छत्तीसगढ़ आकर यहां की लोकेशन शूटिंग के लिए देख चुके हैं ।कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां चल रही है. जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड मूवी ‘तुम बिन’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी अब छत्तीसगढ़ में एक मूवी शूट करने जा रहे हैं । शूटिंग लोकेशन रायपुर, कांकेर राजनांदगांव में तय किया गया है ।
छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति ग्रामीण परिवेश और यहां की खूबसूरत वादियां रुपहले पर्दे पर दिखाई देंगी । प्रदेश में वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग से यहां के निर्माता निर्देशकों को भी काफी फायदा होगा और छत्तीसगढ़ी सिनेमा को भी नया एंगल मिलेगा । छॉलीवुड की पहली नेशनल अवार्ड पाने वाली फिल्म ‘भूलन द मेज, के फिल्मकार मनोज वर्मा का कहना है कि बॉलीवुड के कई निर्माता-निर्देशक अभी उनसे संपर्क में हैं और शूटिंग लोकेशन की जानकारी ले रहे हैं और जल्द ही कई और वेब सीरीज़ और फिल्मों की शूटिंग यहां होगी ।
छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग होने से यहां के टेक्नीशियन और स्थानीय कलाकारों को काफी मौका मिल रहा है । प्रदेश के थिएटर आर्टिस्ट और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकारों के पास इन दोनों काम ही काम है. छत्तीसगढ़ी फिल्मों की निर्माता-निर्देशक और नाट्य निर्देशक सिग्मा कुमकुम ने बताया कि छत्तीसगढ़ की लोकेशन बॉलीवुड के लिए एकदम फ्रेश है और यहां की नई लोकेशन बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही है साथ ही कलाकारों को भी मौका मिल रहा है.कई कलाकार फिल्मों में लीड और सेकंड लीड के लिए ऑडिशन दे रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़े कलाकारों के पास अवसरों की भरमार
फिल्मों
0या वेब सीरीज से जुड़े थर्ड और फोर्थ लाइन के कलाकारों के लिए प्रदेश के कलाकारों का ही चयन किया जा रहा है. हालांकि अब तक लीड रोल में किसी को फाइनल नहीं किया गया लेकिन कलाकार ऑडिशंस दे रहे हैं. और उन्हें उम्मीद है कि उनका टैलेंट देखने के बाद लीड और सेकंड लीड में भी छत्तीसगढ़िया कलाकारों का चयन होगा।
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘मोर छइहां भुइयां’, झन भूलो मां बाप ला, हंस झन पगली फंस जबे जैसे फिल्मों के डायरेक्टर सतीश जैन का कहना है कि प्रदेश सरकार की फिल्म नीति की वजह से बॉलीवुड के बहुत सारे निर्माता-निर्देशक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होने से यहां के कलाकारों को बड़ा एक्स्पोज़र मिलेगा. हालांकि उनका यह भी कहना है कि बॉलीवुड की वेब सीरीज और फिल्मों में बिजी रहने की वजह से छत्तीसगढ़िया कलाकारों का मेहनताना बढ़ जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ की फिल्मों का भी बजट बढ़ेगा ।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बॉलीवुड वेब सीरीज और फिल्मों की फेहरिस्त में बजरंगी भाईजान यानी सुपर स्टार सलमान खान का भी नाम जुड़ सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सलमान खान से फोन पर बातचीत कर खुद उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सलमान खान अपनी फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ अब फिल्मों के लिहाज से भी संभावनाओं वाला प्रदेश बन गया है. बॉलीवुड की आमद से प्रदेश के खूबसूरत लोकेशंस को रुपहले पर्दे पर पहचान तो मिल ही रही है साथ ही यहां के कलाकारों के लिए भी उम्मीद के नए दरवाजे खुल रहे हैं ।