प्रमोद मिश्रा
दुर्ग, 28 फरवरी 2022
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पाटन में कौही और ठकुराइनटोला में भगवान शिव के दर्शन करेंगे। इस अवसर पर ठकुराइनटोला में 19 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन भी करेंगे। कौही में जलसंसाधन से जुड़ी हुई 52 करोड़ 40 लाख रुपए की संरचनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री खम्हरिया नाले में छह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण भी करेंगे। क्रेडा विभाग द्वारा ठकुराइनटोला में सौर सामुदायिक सिंचाई योजनाओं और तालाब भराई योजनाओं का लोकार्पण एवं कौही में सोलर पंप के माध्यम से तालाब भराई योजना का लोकार्पण करेंगे। इनकी लागत 4 करोड़ 9 लाख रुपए है। कौही में ही क्रेडा द्वारा खर्रा एवं तर्रीघाट में क्रमशः 89 लाख और 57 लाख की लागत से सोलर पंप के माध्यम से तालाब भराई योजना का भूमिपूजन होगा। उल्लेखनीय है कि पिछली बार मुख्यमंत्री ने ठकुराइनटोला में भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां लक्ष्मण झूला बनाने की घोषणा की थी। लक्ष्मण झूला के पीछे तट के दूसरी ओर लैंडस्केपिंग का कार्य भी किया जाएगा। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण के लिए 2.90 करोड़ रुपए की राशि से तटबंध का कार्य भी किया जाएगा। खम्हरिया नाला में पुल के तैयार हो जाने से 25 गांवों की 50 हजार की आबादी को लाभ पहुंचेगा। क्रेडा की योजनाओं के माध्यम से ठकुराइनटोला, सिकोला, तेलीगुण्डरा, जरवाय, खर्रा, तर्रीघाट में बड़ी आबादी में किसानों को खरीफ एवं रबी दोनों ही फसल के लिए लाभ पहुँचेगा। भूजलसंवर्धन के साथ ही निस्तारी सुविधा भी मिल पाएगी।