मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने 56 नवदम्पत्तियों को दिया आर्शीवाद,अनिला भेड़िया बोली : “हमारी सरकार ने राशि बढ़ाकर 25 हज़ार किया”

Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 मार्च 2022

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया आज बालोद जिले के दल्लीराजहरा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल हुई। उन्होंने वहां आयोजित सामूहिक विवाह में 58 नवदंपतियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ परिसर में परिवारजनों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

 

 

समारोह

मंत्री अनिला भेंड़िया ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो, इसी सोच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रप्रभा सुधाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर, गणमान्य नागरिकगण, नवदम्पत्तियों के परिवारजन आदि मौजूद थे।

Share
पढ़ें   कल से लगेगा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बोले :'तैयारी पूरी, 100 टीकाकरण केंद्र बनाये गये'