प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 02 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है । लगभग 2 साल बाद परीक्षा ऑफलाइन मोड में हो रही है । परीक्षा सुबह 9.15 बजे से 12.15 बजे तक चलेगी। इस बार छात्र सिविल ड्रेस में भी परीक्षा दे सकेंगे। इस बार सर्दी खांसी के लक्षण वाले छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 93 हजार छात्र शामिल होंगे।
प्रदेशभर में 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन आज हिंदी विशिष्ट की परीक्षा है। वहीं गुरुवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी।
कोविड पॉजिटिव भी दे सकेंगे एग्जाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए भी इस बार विशेष इंतजाम किए हैं । कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए अलग से बैठक व्यवस्था बनाई गई है, जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो ।