छत्तीसगढ़ : राज्य में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत आज से, 4 हज़ार परीक्षा केंद्रों में हो रही परीक्षा, कोविड पॉजिटिव भी दिला पाएंगे एग्जाम

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है । लगभग 2 साल बाद परीक्षा ऑफलाइन मोड में हो रही है । परीक्षा सुबह 9.15 बजे से 12.15 बजे तक चलेगी। इस बार छात्र सिविल ड्रेस में भी परीक्षा दे सकेंगे। इस बार सर्दी खांसी के लक्षण वाले छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। 12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 93 हजार छात्र शामिल होंगे।

 

 

 

प्रदेशभर में 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन आज हिंदी विशिष्ट की परीक्षा है। वहीं गुरुवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी।

कोविड पॉजिटिव भी दे सकेंगे एग्जाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए भी इस बार विशेष इंतजाम किए हैं । कोविड पॉजिटिव छात्रों के लिए अलग से बैठक व्यवस्था बनाई गई है, जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो ।

 

Share
पढ़ें   प्रदेश सरकार पर आरोप : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा एवं सहकारिता ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप.. कहा : 'प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण अब तक नहीं हुआ है धान का संग्रहण'