मधुबन धाम रांकाडीह में संपन्न हुआ झेरिया लोहार समाज का वार्षिक सम्मेलन, बड़ी संख्या में उपस्थित रहें लोहार समाज के लोग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड, 02 मार्च 2022

राम वन गमन मार्ग मधुबन धाम रांकाडीह में झेरिया लोहार विश्वकर्मा समाज का भव्य वार्षिक सम्मेलन का आयोजन सोमवार को रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत कला शिल्पा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर पुष्म माल्यार्पण करके किया। जंहा समाज के गम्भीर मुद्दों के सम्बंध में चर्चा – परिचर्चा करते हुए झेरिया लोहार समाज परिक्षेत्र हसदा 1.(खिसोरा)मधुबन की नया गठन किया गया साथ ही सर्व सहमती से नवीन पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। हसदा परिक्षेत्र और सिर्री परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में अगले माह मार्च में होने वाले जिला स्तरीय महासम्मेलन व नया जिला पदाधिकारीयो के चयन किया जाने के सम्बंध में चर्चा किया गया। समाज के तमाम पदाधिकारीयो व सदस्यों ने एक स्वर में समर्पित होकर समाज को और मजबूत बनाने के लिए हुंकार भरा ।

 

 

 

ज्ञात हो कि प्रदेश उपाध्यक्ष दीनदयाल विश्वकर्मा के उपस्थिति में संरक्षक भारत विश्वकर्मा,अध्यक्ष छेदन लाल विश्वकर्मा,सचिव छगन लाल,उपाध्यक्ष दशरु राम,महामंत्री माखन को बनाया गया तो, वही सलाहकार हिरामन,लखन,गोवर्धन,मनोहर व समाज सेवक मुरली विष्वकर्मा को बनाया गया। पंच-मुकेश,देवलाल,निर्मल,गोरख, गजेंद्र,मुरली,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश्वरी,पुष्पा,अनिता, महेश्वरी,सुशीला,पूर्णिमा,कृष्णा,तारा, जागेश्वरी,धनेश्वरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   चोर गिरफ्तार : सुने मकान में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, नगदी समेत सोने चाँदी के जेवर बरामद, महज 24 घंटे में ही पुलिस को मिली सफलता