सतर्क रहें : बेटों की नौकरी के लिए महिला ने जमीन बेचकर दी 15 लाख रुपये की राशि, आरोपी इकबाल, इमरान और फूलदास पुलिस गिरफ्त में

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ जमीन बेचकर महिला ने दी 15 लाख रुपये की राशि

■ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

धमतरी, 02 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ में लगातार नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी खबर सामने आते रहती है । अब इसका शिकार धमतरी जिले की महिला हुई है जिन्होंने अपने दोनों बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर अपनी जमीन बेचकर 15 लाख रुपये की राशि तीन आरोपियों को दी थी ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक नगरी निवासी शशि प्रभा साहू नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गई थी। बताया गया है कि उसके दो बच्चों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी फूलदास मानिकपुरी ने उनसे 5 लाख रुपए ठग (Fraud in Dhamtari) लिए थे।

इसके बाद अन्य पीड़ित से भी 2 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर अपने साथियों के साथ आपस में बांट लिया। यही नहीं आरोपी मोहम्मद इमरान कादरी ने 12 लाख रुपए नगद महिला से ले लिया। इसमें एक अन्य युवक जाहिद उल्ला खान भी उसके साथ था। नौकरी के संबंध में महिला बार-बार संपर्क करती रही, लेकिन नतीजा सिफर रहा। उल्टे महिला से गाली-गलौच करते हुए धमकी देने लगे।

इसके बाद महिला को जब धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तो तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने तत्काल पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। मुखबिरो का जाल भी बिछा दिया गया। इस बीच खबर चलने पर पुलिस ने उनके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पढ़ें   बलरामपुर में राईस मिल की जांच...राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने की जाँच..नियमानुरूप न पाये जाने पर की गई जप्ती की कार्यवाही

पकड़े गए आरोपी

इसके बाद पुलिस ने आरोपी फूलदास मानिकपुरी (26) पिता छेदीदास भनपुरी रायपुर, मोहम्मद इमरान कादरी (34) पिता इकबाल पेंशन बाड़ा रायपुर तथा जाहिद उल्ला खान उर्फ जावेद (62) पिता सलीम उल्ला खान कटोरा तालाब रायपुर को धारा 420,120 (ख),171,417,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

Share