28 May 2025, Wed 4:22:00 PM
Breaking

जन औषधि सप्ताह पर कांग्रेस का हमला : सुशील आनंद शुक्ला का तंज – ‘जनता को कोरोना का तोहफा देने वाले अब जन औषधि के नाम पर राजनीति की चौपाल लगा रहे’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,06 मार्च 2022

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने जन औषधि सप्ताह के समापन पर प्रधानमंत्री की रायपुर के लोगों से बातचीत के आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कोरोना महामारी की भट्टी में झोंककर ताली थाली बजवाने वाले अब जन औषधि के नाम पर राजनीति की दुकान चला रहे हैं। जनता के मन की बात कभी न सुनने वाले अपने मन की बात सुनाते सुनाते लोगों को इतना पका चुके हैं कि अब उनकी बात आम जनता तो दूर भाजपा के कार्यकर्ता भी सुनना पसंद नहीं करते। भाजपा चौपाल लगाकर अपने कार्यकर्ताओं को जबरिया मोदी के मन की बात सुनवाती है और मजबूरी में वे बेमन से सुनने का ढोंग कर लेते हैं। अब एक बार फिर मोदी से बात के नाम पर भाजपा जन औषधि की रणनीतिक दुकान सजा रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने आधी कीमत में औषधि उपलब्ध कराने के लिए धनवंतरि योजना के तहत औषधि केंद्र स्थापित किये हैं। जिनसे पूरे राज्य की जनता को सस्ती दरों पर जीवन रक्षक औषधि मिल रही है। कांग्रेस कभी भाजपा की तरह ढिंढ़ोरा नहीं पीटती। जन सरोकार और जनसेवा का छत्तीसगढ़ मॉडल सारा देश देख रहा है।

 

Share
पढ़ें   विश्व आदिवासी दिवस के दिन विष्णु देव साय को हटाना आदिवासी विरोधी सोच, चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलने वाला है:- मोहन मारकम 

 

 

 

 

 

You Missed