प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजर से विधायक प्रमोद शर्मा ने आज विधानसभा में बजट पर अपना भाषण दिया । इस दौरान पहले तो राज्य में पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से आभार दिया, फिर उसके बाद प्रमोद शर्मा ने राज्य की सरकार को पूरे हिंदुस्तान का नंबर एक भ्रष्ट सरकार बताया । प्रमोद शर्मा ने ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से लिप्त हैं इस सरकार में भ्रष्टाचार के छोड़ कुछ हो ही नहीं रहा है ।
विधायक प्रमोद शर्मा ने बलौदा बाजार जिले में डीएमएफ(DMF) के फण्ड पर बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएमएफ(DMF) की राशि को अधिकारी पूरी तरीके से लूट खसोट रहे हैं और पूछने पर कहते हैं कि बंगले से फोन आया है । प्रमोद शर्मा ने बताया कि बिहान योजना में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया है एक से डेढ़ लाख रुपए तक मिलने वाली मशीन को चार लाख में लिया गया है, अधिकारियों को किसी का भय नहीं है । प्रमोद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को जब कहा जाता है, तो कहते हैं कि बंगले से फोन आया है ।
प्रमोद शर्मा ने कहा कि स्थानीय ठेकेदारों को टेंडर का फॉर्म नहीं दिया जाता है, उनके द्वारा कहा जाता है कि बंगले से फोन आया है । प्रमोद शर्मा ने कहा कि आखिर मैं जानना चाहता हूं कि बंगला है कहां, कि वास्तविकता में बंगला है कि नहीं या फिर अधिकारी झूठ बोल रहे हैं । प्रमोद शर्मा ने कहा कि निश्चित ही इन अधिकारियों को किसी बड़े नेता श्रय प्राप्त है, तभी ऐसा भ्रष्टाचार कर पा रहे हैं ।
राजीव मितान क्लब को लेकर भी प्रमोद शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राजीव मितान क्लब में सरपंच, जनपद सदस्य और विधायक के एक-एक व्यक्ति को इस क्लब में रखना है । लेकिन युवा कांग्रेस के सदस्यों को इस में रखा जा रहा है ताकि पैसा सीधा उन्हें ही मिले ।
प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य मितान क्लब का पैसा डायरेक्ट युवा कांग्रेस के अधिकारियों में जा रहा है और पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है ।
प्रमोद शर्मा ने आखिर में सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए शायराना अंदाज में कहा कि – ‘लूट सके तो लूट, दू बछर बाचे हे, फेर सत्ता जाहि छूट’