प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अगस्त 2022
छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा के लोगों के लिए अब अपनी शिकायत विधायक के पास पहुंचाने के लिए उनके पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । अब जनता ऑनलाइन शिकायत के साथ माँगपत्र, निमंत्रण, शोक संदेश पत्र घर बैठे मोबाईल के माध्यम से अपने विधायक तक पहुँचा सकेंगे । छत्तीसगढ़ प्रदेश के चंद्रदेव राय ऐसे पहले विधायक है जिन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए यह सेवा शुरू की है । इस सुविधा का लाभ जनता व क्षेत्र के ज़रूरत मंद लोग अपने घरों में बैठ कर ही ले सकते हैं ।
सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन को खास बनाते हुए चंद्रदेव राय ने इस पोर्टल का शुभारंभ CM के हाथों कराया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक के इस प्रयास को काफी सराहा । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा है, जिसकी लंबाई 160 किलो मीटर से अधिक है । क्षेत्र के लोगों की समस्या समाधान के लिए विधायक चंद्रदेव राय ने 5 से अधिक कार्यालय भी खोल रखे है । परंतु, वर्तमान परिदृश्य में जनता को सुविधा देने के लिए यह ऑन लाइन पोर्टल भी लाँच किया गया है । अब जनता अपने घर में बैठ कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं । माना जाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे चहेते विधायकों में चंद्रदेव राय का नाम सबसे पहले आता है ।
कैसे मिलेगा लोगों को फायदा?
इसके लिये पहलें अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के गूगल में जाकर mlabilaigarh43.com लिखना होगा । तत्पश्चात, जन समस्या निवारण वेब साइट खुल जायेगा, फिर आप पंजीयन करा सकते है । आपको मोबाइल में otp नम्बर भी मिलेगा ,आपको भेजें गये कार्य का समाधान की सूचना भी ऑन लाइन मिलेगा । इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए के क्षेत्र वसियों ने बधाई दी है ।